सोनम को पटना लेकर पहुंची मेघालय पुलिस, फ्लाइट से गुहाटी और फिर…

मेघालय में इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को भी गिरफ्तार किया गया है। सोनम को यूपी पुलिस ने गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार किया। जिसके बाद अब मेघालय पुलिस उसे पटना लेकर पहुंची है जहां सोनम को फुलवारी शरीफ थाने में रखा गया है। मेघालय पुलिस उसे तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जा रही है। सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से लेकर पुलिस देर रात पटना पहुंची थी। जहां से अब उसे फ्लाइट से गुवाहाटी ले जाएगी और फिर वहां से ले जाकर शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया जाएगा। राजा और सोनम रघुवंशी मामले से जुड़े हर अपडेट के पढ़ें जनसत्ता डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग के साथ३ भाई को फोन कर सोनम ने क्या कहा? । गाजीपुर ढाबे पर कैसे पहुंची सोनम?

बता दें कि सोमवार को राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि के सिर पर किसी धारदार चीज से दो बार प्रहार किया गया था। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रघुवंशी का शव खाई से बाहर निकालने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने उसके सिर पर दो कट के निशान देखे। पोस्टमार्टम पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान में किया गया। सायम ने कहा, “एनईआईजीआरआईएचएमएस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मृतक के सिर पर दो गहरे घाव हैं, एक पीछे और एक सामने। फिलहाल इस मामले में सोनम से पूछताछ के बाद ही राज खुल पाएगा।

 

यह भी पढ़ें: सूटकेस में मिली महिला की लाश, मांग में सिंदूर और पैर में बिछिया, जानिए कैसे हुआ कत्ल

यहां से शेयर करें