ghaziabad news कंपनी बाग स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष वीर सिंह जाटव की अध्यक्षता में बुधवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. रामप्रसाद बिस्मिल, देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पं. रामप्रसाद बिस्मिल, मौलाना अबुल कलाम आजाद और स्व. राजेश पायलट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
वीर सिंह जाटव ने कहा, “मौलाना आजाद केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक महान शिक्षाविद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उनकी शिक्षा के प्रति दूर दृष्टि ने आज के भारत की नींव रखी।
अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा, “हम उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए यह संकल्प लेते हैं कि देश के वंचित और पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ेंगे।
इस अवसर पर कोआॅर्डिनेटर नरेश कुमार भाटी, एससी एसटी विभाग महानगर अध्यक्ष आशीष प्रेमी, एडवोकेट चंद्रपाल, बिनोद कुमार जाटव, दीपक मांगे, शमसुद्दीन सैफी, विनोद कुमार शर्मा, आबिद चौहान, डॉ. एल एन शर्मा, श्रीचंद दिवाकर, गोपाल भाटी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ghaziabad news