Noida-Greater Noida:लखनऊ में आज ब्यूरोक्रेसी के लिए अहम दिन रहा कई आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इसी क्रम में नोएडा की शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा में नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन को भी बदल दिया गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का चेयरमैन मनोज सिंह को नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़े:Greater Noida:भाई बने हैवान, ड्रिंक करने पर बहन को मार डाला
Noida-Greater Noida:मनोज सिंह फिलहाल औद्योगिक विकास आयुक्त के पद पर तैनात हैं। वही यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन भी बदल दिए गए हैं। प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास नरेंद्र भूषण को यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मालूम हो कि नरेंद्र भूषण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर तैनात रह चुके हैं। नरेंद्र भूषण गौतम बुध नगर के भौगोलिक और अन्य मामलों से परिचित है इसीलिए उन्हें यमुना प्राधिकरण का चार्ज दिया गया है।