Noida News:जिलाधिकारी से मिले नोएडा के उद्यमी, दी बधाई

Noida News:गौतमबुद नगर के नए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन के नेतृत्व में नोएडा के उद्यमियों ने मुलाकात की। इस दौरान उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई भी दी गई। विपिन मल्हन व उनकी टीम ने जिलाधिकारी को भूखे देकर शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े:Noida-Greater Noida प्राधिकरण के चेयरमैन बने मनोज सिंह

Noida News: विपिन मल्हन ने कहा कि आपके कुशल नेतृत्व एवं वृहत अनुभव से उद्योगों का चैमुखी विकास होगा। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि वे एनईए भवन कर उद्यमियों के साथ चर्चा करें और यहां क्या क्या समस्या है। वह समझने की कोशिश की जाए। आज जिलाधकारी से मिलने वाले उद्यमियों में वीके सेठ, हरीश जुनेजा, राकेश कोहली, मुकेश कक्कड, आरएम जिंदल, मोहन सिंह, शरद चंद जैन, आलोक गुप्ता, अजय सरीन, राहुल नेययर, संदीप विरमानी आदि शामिल थे।

यहां से शेयर करें
Previous post Noida-Greater Noida प्राधिकरण के चेयरमैन बने मनोज सिंह
Next post Good News: ये करने पर पेटीएम आपको देगा 100 रुपये