लायंस क्लब व महिला पंजाबी संगठन ने कोतवाल के साथ की संगोष्ठी

modinagar news  पंजाबी संगठन, महिला पंजाबी संगठन एवं लायंस क्लब, एसएचओ प्रशांत त्यागी और महिला सब-इंस्पेक्टर सरिता मलिक ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से विभिन्न समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण संगोेष्ठी का आयोजन किया।
बैठक में शहर से जुड़े विभिन्न मुद्दों की चर्चा करते हुए महिलाओं की सुरक्षा, समाज में जागरूकता और आगामी योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। संगठन ने पुलिस के साथ मिलकर समाज में सकारात्मक बदलाव और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया। बैठक में सदस्यों ने मिलकर आगामी कदमों की सहमति बनाई और मोदीनगर के विकास में सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर पंजाबी संगठन के अध्यक्ष अजय ग्रोवर ,विजय मेहरा , संजय नैयर ,राजीव नैयर, राहुल बारी, डॉ गौरव भाटिया, रमेश खुराना, देवेंद्र कुमार ढींगरा,संजीव गुलाटी, पंडित चंद्र प्रकाश वशिष्ट ( चंदा), श्याम आहूजा,राजकुमार ढींगरा, महिला पंजाबी संगठन की अध्यक्ष डॉ शालिनी नैयर, चीफ सेक्रेटी हर्षिता चौधरी, कोमल, मीना चावला, प्रवीण चड्ढा, एवं मीडिया कोआॅर्डिनेटर गीता मोहन अरोड़ा मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें