Harsh firing: बेटा पैदा होने की खुशी में की हर्ष फायरिंग, दो गिरफ्तार

Greater Noida। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित साकीपुर गांव में अरूण की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। बेटा पैदा होने की खुशी में अरूण ने जश्न के दौरान गांव में हर्ष फायरिंग की। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अरूण ने जिस बंदूक से फायरिंग की, वह उसके पिता की लाइसेंसी बंदूक है। प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने अरूण व उसके बुजुर्ग पिता के खिलाफ केस दर्ज दोनों को गिरफ्तार किया है।

Greater Noida News:

सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि साकीपुर गांव में अरुण अपने परिवार के साथ रहते है। एक महीने पहले उनके घर में बेटे का जन्म हुआ। एक महीने हुए जश्न का वीडियो अब शुक्रवार को इंटरनेट मीडियापर प्रसारित हुआ। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की और कार्रवाई की।

Greater Noida News:

बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने के लिए पुलिस की तरफ से रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जा रही है। लाइसेंस निरस्त करवाने की प्रक्रिया के साथ ही पुलिस ने बंदूक को जब्त कर लिया है। आशंका है कि अरूण के किसी करीबी ने ही वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है। जश्न में हर्ष फायरिंग नहीं करने के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। पूर्व में दनकौर व दादरी क्षेत्र में हर्ष फायरिंग के दौरान लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद भी लोग इससे बाज नहीं आते है।

यह भी पढ़ें :- सेक्टर-19 बारातघर से विनायक अस्पताल तक किया जा सीवर लाइन बिछाने का कार्य, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

यहां से शेयर करें