सेक्टर-19 बारातघर से विनायक अस्पताल तक किया जा सीवर लाइन बिछाने का कार्य, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
1 min read

सेक्टर-19 बारातघर से विनायक अस्पताल तक किया जा सीवर लाइन बिछाने का कार्य, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नोएडा। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव (DCP Traffic Anil Kumar Yadav) ने Advisory जारी करते हुए बताया कि रविवार यानी आज नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Development Authority) द्वारा सेक्टर-19 बारातघर से विनायक अस्पताल सेक्टर-27 (Vinayak Hospital Sector-27) तक सीवर लाइन बिछाये जाने का कार्य किया जाना है। उक्त कार्य के दृष्टिगत मैट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से विनायक अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी, मध्यम वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विनायक अस्पताल से कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा तक कार्य पूर्ण होने के उपरान्त कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा से रायरेजीडेन्सी चौक तक जाने वाले मार्ग पर यातायात आवागमन पूर्णत: प्रतिबन्धित किया जायेगा। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु निम्नलिखित मार्गों का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है।

यह भी पढ़ें:- Noida पुलिस ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

अटटापीर चौक से Metro Station-18 के नीचे से विनायक अस्पताल की ओर जाने वाला यातायात अटटापीर चौक से रायरेजीडेन्सी चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा। अटटापीर चौक से मैट्रो स्टेशन-18 के नीचे से विनायक अस्पताल के सामने से कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा से रायरेजीडेन्सी की ओर जाने वाला यातायात कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा से Kailash Hospital तिराहा (एलीवेटेड के नीचे) से बांये मुडकर डीएम चौक से गन्तव्य की ओर जा सकेगा। साथ ही फिल्मसिटी से सेक्टर-18 अण्डरपास होकर कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा से रायरेजीडेन्सी की ओर जाने वाला यातायात कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा से कैलाश अस्पताल तिराहा (एलीवेटेड के नीचे) से बांये मुडकर डीएम चौक से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

Hindi News:

सेक्टर-37 से सेक्टर-18 की ओर आकर चाइना कट से यू-टर्न लेकर Vinayak Hospital Sector-27 के सामने से जाने वाला यातायात सेक्टर-28 यू-टर्न से ब्रहमपुत्र मार्किट होकर सेक्टर-29 के अन्दर से गन्तव्य की ओर जा सकेगा। रायरेजीडेन्सी चौक से कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा होकर जाने वाला यातायात यथावत चलता रहेगा। आपातकालीन वाहन को आवश्यकतानुसार गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे।

यह भी पढ़ें:- वृक्षारोपण अभियान तहत CEO Lokesh M ने किया पौधारोपण, लगाए गए 500 पौधें

यहां से शेयर करें