घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर जालसाजों ने  ठगे 50 लाख रुपये
1 min read

घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर जालसाजों ने ठगे 50 लाख रुपये

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र में घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी कर लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर साइबर जालसाजों (cyber fraudsters) ने दो बहनों से 50 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता की बहन और उसके मंगेतर से भी पैसे लेकर शिकायतकर्ता ने जालसाजों के बैंक खातों में ट्रांसफर करा दिए।

Noida News:

सेक्टर-73 ओटीओ टाउनशिप की शक्ति ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि 21 अगस्त को उनके वॉट्सऐप नंबर पर एक मैसेज आया। जिसमें पार्ट टाइम नौकरी देने का प्रस्ताव मिला। इसके बाद आरोपितों ने उन्हें टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ लिया। शुरूआत में टास्क देकर लाभ दिया गया। विश्वास होने पर साइबर ठगों ने युवती को निवेश करने पर 15 से 38 प्रतिशत तक का शुद्ध लाभ होने का झांसा दिया। झांसे में आकर युवती ने विभिन्न बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर कर दी। इसके बाद युवती ने अपनी बहन और उसके मंगेतर से भी विभिन्न बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर करा दी।

इस तरह जालसाजों ने कुल 49 लाख 96 हजार 659 रुपये ट्रांसफर करा लिए। रुपये वापस मांगने पर आरोपितों ने युवती को टेलीग्राम ग्रुप से निकाल दिया। पीड़िता ने डीसीपी के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :- ये कैसा कानूनः भाजपा नेता की ऑडी कार के 50500 के चालान, अब ते 1 रुपया नही दिया

यहां से शेयर करें