G20 Summit: दिल्ली में जानें से पहले देख लें पुलिस का ट्रैफिक को लेकर ये प्लान, कई रूट बंद तो कई डायवर्ट
1 min read

G20 Summit: दिल्ली में जानें से पहले देख लें पुलिस का ट्रैफिक को लेकर ये प्लान, कई रूट बंद तो कई डायवर्ट

Noida  भारत इस बार 18वें जी- 20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की मेजबानी कर रहा है। सम्मेलन को लेकर कर हर स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में दिल्ली यातायात पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यातायात पुलिस का कहना है कि जी20 शिखर सम्मेलन में सुरक्षा के साथ ही जहां-जहां मेहमानों की रुकने की व्यवस्था व आने-जाने का मार्ग है उसकी जिम्मेवारी दिल्ली यातायात पुलिस की है। यातायात पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय मेंPress Conference कर 8 से 10 सितंबर के बीच विभिन्न मार्गों से होने वाली आवाजाही से संबंधित जानकारी दी।
ट्रैफिक नियम :
नई दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सड़कों व लेन पर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा। दिल्ली के गैर- गंतव्य वाहनों को ईस्टर्न एवं वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और अन्य वैकल्पिक मार्गों पर अनिवार्य रूप से मोड़ा जाएगा। इन वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं है। भारी माल वाहन, मध्यम माल वाहन और हल्के माल वाहन को भी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को वैध ‘नो एन्ट्री परमिशन’ के साथ दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी। अंतर्राज्यीय बसों को भी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। ऐसी सभी बसों का समापन गंतव्य रिंग रोड पर ही रहेगा।
वहीं दिल्ली में पहले से मौजूद बसें, रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर के सड़क नेटवर्क पर संचालित होंगी। इन बसों को दिल्ली से बाहर निकलने की अनुमति होगी। दिल्ली में पहले से मौजूद सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों और बसों सहित सामान्य यातायात को रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर के सड़क नेटवर्क पर अनुमति दी जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 7-8 की मध्यरात्रि से 10 को रात 12 बजे तक सभी प्रकार के माल वाहन, वाणिज्यिक वाहन, अंतरराज्यीय बसे और स्थानीय सिटी बसें जैसे दिल्ली परिवहन निगम (DTC) बसें और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) बसों को मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे) भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, अजमेरी गेट की ओर से, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी (MPM) रोड की ओर से, शांति वन चौक, गीता कॉलोनी की ओर से, आईटीओ, विकास मार्ग की ओर से, राजघाट चौक, जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन मार्ग की ओर से, गुरु नानक चौक, मिंटो रोड की ओर से।
सुझाए गए मार्ग
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे विनियमित और नियंत्रित क्षेत्रों में आने वाले स्थानों की यात्रा से बचें। हालांकि, यदि यात्रा जरूरी है, तो सड़क उपयोगकतार्ओं को निम्नलिखित वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी जाती है।
उत्तर- दक्षिण कोरिडोर
रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे नोएडा लिंक रोड पुस्ता रोड-युधिष्टिर सेतु-आई. एस.बी.टी. कश्मीरी गेट रिंग रोड मजनू का टीला। एम्स चौक से रिंग रोड-धौला कुआं रिंग रोड बरार स्क्वायर नारायणा फ्लाईओवर-राजौरी गार्डन जंक्शन-रिंग रोड पंजाबी बाग जंक्शन रिंग रोड आजाद पुर चौक।
पश्चिम दिल्ली से:
उत्तरी दिल्ली से मुकरचा चौक-डॉ. के. बी. हेडगेवार मार्ग (Outer Ring Road) मजनू का टीला चंदगी राम अखाड़ा-रिंग रोड से युधिष्ठिर सेतु की ओर बायाँ लूप जीटी रोड शात्री पार्क पुस्ता रोड, नोएडा लिंक रोड-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड)- निजामुद्दीन एंट्री-जीटी रोड से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक पहुंचें।
हवाई अड्डे के लिए मेट्रो सेवाओं के माध्यम से:
यातायात नियमों के मद्देनजर, मोटर चालकों को यात्रा में सामान्य से अधिक समय लग सकता है। इसलिए, यात्रियों से अनुरोध है कि वे पर्याप्त समय के साथ यात्रा की योजना बनाएं और मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करें, विशेष रूप से नई दिल्ली स्टेशन को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे टी-3 के माध्यम से द्वारका सैक्टर 21 स्टेशन से जोड़ने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (आॅरेंज लाइन) का उपयोग करें। इसके अलावा, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से यात्रा करने वाले यात्री हवाई अड्डे के लिए निम्नलिखित मेट्रो सेवाओं का लाभ उठाने की सलाह दी जाती है।
द्वारका से टी-3 तक: ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट 1-3 तक।
नई दिल्ली से टी-3 तक: नई दिल्ली स्टेशन तक येलो लाइन और आईजीआई एयरपोर्ट 1-3 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन।
-शिवाजी स्टेडियम से आईजीआई एयरपोर्ट टी-3 तक आॅरेंज लाइन या दक्षिणी दिल्ली से टी-3 तक
मेट्रो सेवाएं
सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो रेल (Metro Rail) सेवा उपलब्ध रहेगी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर दिनांक नौ सितंबर की सुबह 05:00 बजे से 10.की रात 11:00 बजे तक मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध नहीं होगी।
यह रहेंगे बंद
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में स्थित केंद्र और राज्य सरकार के सभी सरकारी विभाग, कार्यालय, संगठन, उपक्रम, निगम, बोर्ड, सांविधिक निकाय, शैक्षणिक संस्थान आदि दिनांक आठ से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। वहीं दिल्ली में स्थित सभी निजी कार्यालय, शैक्षणिक और अन्य संस्थान दिनांक आठ से 10 तक बंद रहेंगे। नई दिल्ली पुलिस जिले के अधिकार क्षेत्र में स्थित सभी वाणिज्यिक बैंक, वित्तीय संस्थान, दुकानें, वाणिज्यिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान दिनांक आठ से 10 तक बंद रहेंगे।

यहां से शेयर करें