JoshiMath Update: होटलों को ढहाने की कार्रवाई होगी शरू
1 min read

JoshiMath Update: होटलों को ढहाने की कार्रवाई होगी शरू

JoshiMath Update: उत्तराखण्ड के जोशीमठ में असुरक्षित इमारातों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक कुल 678 इमारात चिह्नित की गई हैं। सीबीआरआई की टीम ने सोमवार को मलारी इन और माउंट व्यू होटल का सर्वे किया था। आज इन दोनों होटलों से भवनों को ढहाने की कार्रवाई शुरू होगी। इन होटलों को अत्यधिक क्षति पहुंची है। इसके अलावा अन्य इमारातों को भी चेक किया जा रहा है। ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
जोशीमठ पहंुचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट
इमारातों को ढहाए जाने की कार्रवाई के बीच आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जोशीमठ पहुंच चुके हैं। उन्होंने सेना और आईटीबीपी मुख्यालय जाकर वहां के हालात का जायजा लिया। इसके बाद वे जोशीमठ में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का जायजा लेंने के बादे प्रेसवार्ता करेंगे।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने जोशीमठ मामले पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। शीर्ष अदालत ने इसपर सुनवाई के लिए अब 16 जनवरी की अगली तारीख दी है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने सोमवार को याचिकाकर्ता स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की ओर से पेश वकील परमेश्वर नाथ मिश्रा से कहा कि वह मंगलवार को इस मामले को मेंशन करें। मिश्रा ने सोमवार को पीठ के सामने मामला उठाते हुए जल्द सुनवाई का आग्रह किया था।

यह भी पढ़े: Noida News: डिफाल्टर बिल्डरों के आवंटन रदद करने की तैयारी

केन्द्र और राज्य सरकार के प्रति रोष
JoshiMath Update: उधर, व्यापार मंडल का कहना है कि पहले इन दोनों होटलों का मूल्यांकन होना चाहिए। उसके बाद ही होटल का ध्वस्तीकरण होना चाहिए। ऐसा न करने पर व्यापार मंडल इस कार्रवाई का विरोध करेगा। होटल मलारी इन के मालिक ठाकुर सिंह राणा ने कहा कि मुझे केंद्र और राज्य सरकार से बहुत तकलीफ है। ये होटल जनहित में तोड़ा जा रहा है कोई बात नहीं मैं प्रशासन के साथ हूं। बस मुझे नोटिस देना चाहिए और मेरा आर्थिक मूल्यांकन कर देना चाहिए, मैं यहां से चला जाऊंगा। मेरा आग्रह है आर्थिक मूल्यांकन किया जाए
जोशीमठ में जिन होटलों और मकानों में अधिक दरारें हैं, उन्हें गिराने का काम आज से शुरू किया जाएगा। प्रशासन द्वारा असुरक्षित जोन घोषित क्षेत्रों को खाली करा लिया गया है।आईटीबीपी कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा कि होटल मलारी इन को गिराया जाएगा। इसे चरणबद्ध तरीके से गिराया जाएगा।

यहां से शेयर करें