Jewar News: पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर जिले से सटी हरियाण की सीमाओ पर चैकसी बढा दी गई है। डीसीपी साद मियां खान ने थाना जेवर का निरीक्षण करते हुए कार्यालय अभिलेखो के रखरखाव, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क व थाना बैरक के रखरखाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा उन्होंने हरियाणा के बार्डर पर जाकर देखा कि सुरक्षा के इंतजामों में किसी प्रकार की कमी तो नही है।
ये भी पढ़े: Greater Noida Breaking: फैन बेल्ट बनाने वाली कंपनी में ब्लास्ट
साद मियां खान ने बताया कि कम्प्यूटर कक्ष व डाक कार्यालय का निरीक्षण करते हुए संबंधित को अभिलेखों को स्वच्छ, पूर्ण और व्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया गया। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी को सभी शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए संबंधित अधिकारीगण को तुरंत अवगत कराने हेतु बताया गया जिससे सभी शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उनके द्वारा साइबर हेल्प डेस्क के कार्यों का फीडबैक लिया गया एवं साइबर फ्रॉड का शिकार हुए सभी व्यक्तियों की तत्काल सहायता के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी जेवर को थाने पर प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने एवं थाने पर आने वाले सभी लोगों से मृद व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।’
ये भी पढ़े: Noida Breaking: किराये पर मकान ढूढ रहे है तो ये खबर जरूर पढें
Jewar News: इसके पश्चात उनके द्वारा चैकी कस्बा,चैकी नीमका, हरियाणा राज्य की सीमा से लगने वाली चैकी झुप्पा तथा जनपद अलीगढ़ व जनपद बुलंदशहर की सीमा से लगने वाली चैकी जहांगीरपुर का भी निरीक्षण किया गया। सभी चैकी प्रभारियों को जनपद व राज्य की सीमा से लगने वाले थाना व चैकी प्रभारी से समन्वय स्थापित कर बॉर्डर से आने जाने वाले लोगो की सघनता से पर्याप्त पुलिस बल के साथ चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।’