Israel attack: इजराइल में मारे गए नेपाली छात्रों के लिए कल को राष्ट्रीय शोक

मृतक परिवार को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा


Israel attack: काठमांडू। नेपाल सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय शोक मनाने का फैसला किया है। इजराइल में मारे गए अपने 10 छात्रों को श्रद्धांजलि देते हुए मंगलवार को राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने का फैसला किया है। साथ ही मृतक छात्रों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराने की भी घोषणा की है।

Israel attack:

इजराइल मसले पर प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई आपातकालीन कैबिनेट बैठक में सरकार की तरफ से ये निर्णय लिए जाने की जानकारी प्रवक्ता रेखा शर्मा ने दी। कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेखा शर्मा ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय शोक रहेगा। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। उन्होंने बताया कि देश के अलावा विदेशों में नेपाली राजदूतावास में भी नेपाली राष्ट्र ध्वज को आधा झुकाने का फैसला किया गया है।

कैबिनेट बैठक के बाद विदेश मंत्री ने मारे गए छात्रों के परिजनों को फोन करते हुए सरकार की तरफ से उनके परिजनों को 10-10 लाख रुपये सांत्वना स्वरूप देने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इजराइल में फंसे नेपाली नागरिकों को युद्धग्रस्त क्षेत्र से सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने के लिए इजराइल स्थित नेपाली दूतावास को निर्देश दिया गया है। विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि इजराइल से वापस आने वाले नेपाली नागरिकों को तुरन्त नेपाली दूतावास में संपर्क करने का आग्रह भी किया गया है। इसके लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाने की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें:- Khetiwadi News : कैसे होती है ग्वार की खेती, हो जाओगे माला-माल

Israel attack:

यहां से शेयर करें