North Central Railway : पिछले वर्ष की तुलना में अर्जन में 15.42% की हुई वृद्धि
1 min read

North Central Railway : पिछले वर्ष की तुलना में अर्जन में 15.42% की हुई वृद्धि

North Central Railway : प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अप्रैल से सितम्बर तक कुल आमदनी पिछले वर्ष के 2525.65 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 2817.06 करोड़ रुपये (यात्री, माल, विविध, अन्य आय सहित) रही, जो पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 11.53 प्रतिशत अधिक है।

North Central Railway :

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने सोमवार को बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में यात्री अर्जन में 15.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। संचयी माल भाड़ा आय (सितम्बर तक) पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1052.47 करोड़ रुपये की तुलना में 1081.78 करोड़ रुपये रही, जो 2.78 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने बताया कि पहली छमाही के दौरान उत्तर मध्य रेलवे में कुल विविध आय रु. 35.77 करोड़ रही जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 82.22 प्रतिशत अधिक है। संचयी टिकट चेकिंग आय (सितम्बर तक) 76.42 करोड़ रु. की आय अर्जित हुई है। उत्तर मध्य रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष के पहली छमाही के पूर्ण होने पर 100 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर लिया है। स्क्रैप की ई-नीलामी के साथ ही उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अप्रैल से अब तक कुल 109.54 करोड़ का राजस्व अर्जित हो चुका है।

Noida Padayatra : सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी

North Central Railway :

यहां से शेयर करें