व्यापारी का अपहरण कर लेकर जा रहे बदमाश पुलिस को देखकर घबराए डिवाइडर पर चढ़ा दी स्कॉर्पियो
1 min read

व्यापारी का अपहरण कर लेकर जा रहे बदमाश पुलिस को देखकर घबराए डिवाइडर पर चढ़ा दी स्कॉर्पियो

फरीदाबाद बल्लभगढ़ के एक व्यापारी का अपहरण कर लेकर जा रहे बदमाश उस वक्त घबरा गए। जबयमुना एक्सप्रेसवे जीरो पॉइंट पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस चेकिंग कर रही थी, बदमाशों ने सोचा कि पुलिस को  पता चल गया है कि हमने अपहरण किया। पुलिस को देखकर वो इस कदर घबरा गए कि स्कॉर्पियो गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ दी और यहाँ से भाग निकले। पुलिस ने जब स्कॉर्पियो को चैक किया तो उसके अंदर हाथ पैर बँधे अवस्था में व्यापारी सीट के पीछे घायल अवस्था में मिले।

 

यह भी पढ़े : Noida Police: महिला और बच्चियों को सिखाए सुरक्षा के गुर, कब कैसे करें रिएक्ट

 

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि फरीदाबाद बल्लभगढ़ के रहने वाले राजीव मित्तल अपने किसी रिश्तेदार को एयरपोर्ट से लेने के लिए निकले थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। बदमाश उन्हें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घुमाते रहे। इसी बीच जब नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर नॉलेज पार्क पुलिस यमुना एक्सप्रेस वे जीरो पॉइंट पर चेकिंग कर रही थी। तब बदमाशों के हाथ पैर फूल गए। वे पुलिस को देखकर घबरा गए। स्कॉर्पियो उन्होने हड़बड़ी में डिवाइडर से टकरा दी। इसके बाद बदमाश गाड़ी छोड़कर यहाँ से भाग निकले। पुलिस ने राजीव मित्तल को स्कॉर्पियो के अंदर से निकाला और उनके हाथ पैर खोले। राजीव मित्तल को निकालने के बाद पुलिस पूछताछ की। तब पता चला कि राजीव मित्तल का ये बदमाश अपहरण कर ले जा रहे थे और फिलहाल पुलिस ने राजीव मित्तल सकुशल उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है यदि पुलिस चेकिंग न कर रही होती तो बदमाश हो सकता है कि राजीव मित्तल को नोएडा ग्रेटर नोएडा और दिल्ली की सड़कों पर ही घुमाते रहते।

यहां से शेयर करें