Noida Police: महिला और बच्चियों को सिखाए सुरक्षा के गुर, कब कैसे करें रिएक्ट
1 min read

Noida Police: महिला और बच्चियों को सिखाए सुरक्षा के गुर, कब कैसे करें रिएक्ट

Noida Police। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, डीसीपी महिला सुरक्षा  रवि शंकर निम के पर्यवेक्षण व एडीसीपी महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव व सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा सौम्या सिंह के नेतृत्व में 31 मई  तक कमिश्नरेट के 10 सरकारी स्कूलों में तथा 10 स्लम एरिया में झुग्गी झोपडियों में रहने वाली बच्चियों व महिलाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी व जीवन कौशल की जागरूकता प्रदान की जा रही है।
आईओसीएल के सीएसआर पहल के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस एवं चैलेंजर ग्रुप के संयुक्त प्रयासों से कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम (मिशन प्रतिभाग) के तहत   सेक्टर 108 पुलिस आयुक्त कार्यालय में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय गौतमबुद्धनगर  बबलू कुमार, आईओसीएल ईडीएचआर , एसके पाटिल, सीजीएम एचआर  राजेन्द्र प्रसाद, डीजीएम सीएसआर श नीरज सिंह, डीजीएम  मनीष कुमार एवं नोएडा कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया, चलाये जा रहे उक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों में कौशल विकास, स्टोरी टेलिंग, सड़क सुरक्षा, हास्य योग, मेडिकल एसिस्टेंस, सीपीआर, ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक जागरूकता एवं मेडिटेशन जैसे आवश्यक सत्र, स्वाट एनालिसिस, लाइफ स्किल एवम गुड टच बैड टच सत्र, आत्मरक्षा आदि की जानकारी प्रदान की जा रही है।

यह भी पढ़े : Power Shortage In Greater Noida: बिगड़ रही बिजली की व्यवस्था, संभाल रही पुलिस

 

छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं पोक्सो एक्ट और उनके अधिकारो के बारे में बताया गया है तथा पम्पलेट वितरित किए गए एवं महिला हेल्पलाइन नंबर-1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर-1076, साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930, आपातकालीन सेवा-112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर-181 के बारे में विस्तृत रूप से बताया जा रहा है। इन सभी कार्यक्रमों में बच्चों के साथ रचनात्मक गतिविधियां भी की जाती हैं, जिनमें बच्चों के अंदर पुलिस के प्रति भय खत्म होता है तथा उन्हें पता चलता है कि किसी भी अपराध के घटित होने पर उन्हें किस प्रकार पुलिस से सहायता लेनी है या उनके पास क्या-क्या तरीके हैं, जहाँ से उनको मदद मिल सकती है।

यहां से शेयर करें