ghaziabad news शासन ने देर रात 11 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। इनमें सबसे बड़ा नाम गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा है। उनको लेकर एक साल से गाजियाबाद में बखेड़ा चल रहा था। भाजपा से लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर लगातार पुलिस कमिश्नर को हटवाने के लिए सीएम और चीफ सेक्रेट्री को पत्र लिख रहे थे। लेकिन उसके बाद भी नहीं हटे। एक माह से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद भी उनके खिलाफ बैठक कर बोल रहे थे। भाजपा विधायकों और जूना अखाड़े की कार्यकारिणी बैठक के बाद आखिर उन्हें हटा दिया।
अब 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी जे. रविंदर गोड गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। अभी तक वह आगरा के पुलिस कमिश्नर थे। इससे पहले गोरखपुर में लंबे समय तक डीआईजी और आईजी रह चुके हैं। वह मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़, लखनऊ समेत कई महत्वपूर्ण शहरों में एसएसपी रह चुके हैं। उनकी छवि एक ईमानदार अधिकारी के तौर पर रही है।
आईपीएस जे रविंदर गौड अब गाजियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर होंगे
