Uflex Company के 64 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग के छापे
1 min read

Uflex Company के 64 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग के छापे

 

Uflex Company: आज दिन निकलते ही नोएडा की जानी-मानी पैकेजिंग कंपनी यूफ्लेक्स पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु और गुजरात समेत 64 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। सेक्टर 4 सेक्टर 60 स्थित यूफ्लेक्स कंपनी पर छापेमारी की गई। सेक्टर 4 में यूफ्लेक्स कंपनी का कॉर्पोरेट दफ्तर है जहां आयकर विभाग की टीम सीआरपीएफ के कुछ जवानों के साथ-साथ पुलिस को लेकर पहुंची।

यह भी पढ़े:Noida News:समय से पूर्ण कराएं सभी कार्य: रितु माहेश्वरी

 

Uflex Company: यह छापेमारी जारी ह,ै बताया जा रहा है कंपनी पर टैक्स में हेराफेरी के आरोप है। जिसके चलते आयकर विभाग ने यह छापेमारी की है। इस संबंध में जय हिंद जनाब ने आयकर विभाग की टीम से भी बात करने की कोशिश की,लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। कहा कि छापेमारी जारी है जब तक तथ्य सामने नहीं आएंगे तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है। दफ्तर में जितने भी अधिकारी और कर्मचारी अंदर थे उन्हें अंदर ही रहेने को कहा गया है।

यह भी पढ़े:Greater Noida News:जेडीयू नेता के बेटे और उसके दोस्त का अपहरणकर्ता दबोचा

 

Uflex Company: जबकि सुबह सुबह का वक्त जो कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी पर आ रहे थे उन्हें कंपनी के अंदर लिया जा रहा था। सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की टीम में कंपनी में छापे के दौरान एकाउंट्स विभाग के कर्मचारियों के मोबाइल फोन इत्यादि भी अपने पास जमा करा लिए। छापेमारी कब तक चलेगी फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। इस छापेमारी के बाद अन्य कंपनियां भी सर्तक हो गई है।

यहां से शेयर करें