ईरान में कुछ महिलाएं लंबे समय से हिजाब का विरोध करती देखी गई। लेकिन इस बार तो हद उस वक्त हो गई जब एक युवती ने भीड़ वाले इलाके में कपड़े उतार दिये। ऑनलाइन वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के सख्त इस्लामिक ड्रेस कोड के विरोध में शनिवार को एक महिला ने ईरानी विश्वविद्यालय में अपने कपड़े उतार दिए।
सोशल मीडिया वीडियो वायरल
बता दें कि सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की एक ब्रांच के सुरक्षा गार्डों को एक अज्ञात महिला को हिरासत में लेते हुए देखा जा सकता है। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अमीर महजोब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, श्पुलिस स्टेशन में पता चला कि वह गंभीर मानसिक दबाव से पीड़ित थी और उसे कोई मनोविकार भी था।
यह भी पढ़े : Air India: दिल्ली से काठमांडू आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी