गौचर भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण, Gau Raksha Hindu Dal ने दिया ज्ञापन

Gau Raksha Hindu Dal

दादरी। Gau Raksha Hindu Dal के संस्थापक अध्यक्ष वेद नागर के नेतृत्व में 20 लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दादरी उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर गौचर भूमी पर अवैध निर्माण को तत्काल रोकने व सड़कों पर बेसहारा घूम रही सभी गायो को गौ शाला पहुंचाने की माँग की। वेद नागर ने चिपियाना गाँव की गौचर भूमी पर हो रहे अवैध निर्माण के बारे में अवगत करते हुए बताया जिला जनपद में लगभग 20000 बीस हजार गाय सड़कों पर भूखी, प्यासी, पिन्नी खाकर दुर्घटना की शिकार होकर जिÞन्दगी मौत से जूझ रही है।

Illegal construction:

गायों की दुर्दशा को देखकर ऐसा लगता है अगर देश में गौ माता नहीं बच सकती तो इतनी बुरी दुर्दशा ना करके गायों की हत्या की अनुमति दे दी जाये गायो को इतना निंदनीय तरह से मरने को मजबूर ना किया जाय। चिपियाना गाँव के गाटा संख्या के गौचर खसरा न. 588,590 भूमी पर अवैध निर्माण प्राधिकरण की मिलीभगत से चल रहा है। इस दौरान अशोक भाटी, बंटी गूर्जर, लखन गूर्जर, भूरा कुमार, उमेश कुमार, धर्म गूर्जर, परवीन कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार, प्रवीण कुमार, विकास, आकास नागर आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें