Noida में कहीं जा रहे है तो पार्किंग के ये नियम जरूर जान लें
1 min read

Noida में कहीं जा रहे है तो पार्किंग के ये नियम जरूर जान लें

Noida: यातायात पुलिस लगातार उन लोगों के विरूध कार्रवाई कर रही है जो लोग अपने वाहनों को सड़क पर बिना पार्किंग के ही खड़ा कर देते है। आप यदि नोएडा में किसी से मिलने जा रहे है तो यहां के नियम जानना बेहद जरूरी है। नो पार्किंग का चालान भी एक हजार रूपये से शरू है। हो सकता है कि आपका वाहन उठ जाता है तो अधिक भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़े : Ghaziabad: प्रोपर्टी के लालची बेटे-बहू ने किया ये काम सुनेगे तो हो जाएंगे हेरान

छरअसल, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल यादव के पर्यवेक्षण में अभियान चलाया जा रहा है। खासकर उन लोगों के खिलाफ जो सड़क पर वाहन खड़ा कर देते है और उसकी वजह से जाम की स्थिति बन जाती है। इस क्रम में यातायात पुलिस ने स्टेप बाई स्टेप स्कूल, ईटीटी टावर प्लाट नं0-36 सैक्टर 132 नोएडा, एक्सप्रेस ट्रेडिंग कम्पनी सेक्टर 132 नोएडा, मैप्पल फोर्स कम्पनी, मेडएक्स फार्मेसी, फोर्स मोटर के सामने सार्वजनिक मार्ग पर नो-पार्किंग में खडे एवं मार्ग पर अतिक्रमण कर रहे कुल 341 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्यवाही की गयी। यातायात पुलिस द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर अवैध अतिक्रमण एवं नो-पार्किंग में खडे होने वाले वाहनों के विरूद्ध लगातार प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी।’

वही सेक्टर 9 एमपी-2 मार्ग पर थाना सेक्टर 20 के सामने जो कंपनियो में लोग वाहनो को सड़क पर खड़ा करते है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने फोटो खिच कर चालान भी किये।

यहां से शेयर करें