modinagar news प्रजापति विचार मंच ने राज चौराहा स्थित शिवोम होटल के सभागार में रविवार को वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लेकर प्रजापति समाज के उत्थान और कल्याण में अपने-अपने विचार विमर्श किया।
राजेंद्र प्रजापति ने कहा कि आज प्रजापति समाज हाशिये पर है। क्योंकि राजनीतिक दलों की तरफ से निरंतर प्रजापति समाज की अनदेखी की जा रही है। समाज के युवाओं का भविष्य अंधकार की ओर अग्रसर है।
राजेंद्र प्रजापति ने कहा कि इसका मुख्य कारण है कि हमारा समाज राजनीति में भागीदारी निभाने की बजाय मात्र वोट बैंक के रूप में अपनी भूमिका निभाता चला आ रहा है।
डीएसपी अधिकार दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतराम प्रजापति ने कहा कि वे राजेंद्र प्रजापति की बात का समर्थन करते हैं और प्रजापति समाज के हर सक्षम व्यक्ति और युवाओं से आह्वान करते हैं कि किसी न किसी रूप में राजनीति में भागीदारी अवश्य निभाएं। ताकि समाज के लोग मंत्री सांसद विधायक बनकर समाजके कल्याण में अपना योगदान दे सकें।
modinagar news
प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि हमारे समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति पिछले काफी समय से अनुसूचित जातियों की सूची में प्रजापति समाज को शामिल करने की मांग करते चले आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी हो या बहुजन समाज पार्टी या वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार हो, सभी ने प्रजापति समाज की वोट पाने के लिए अनुसूचित जातियों की सूची में प्रजापति समाज को शामिल करने का वादा किया और उनके वादे पर भरोसा करके प्रजापति समाज ने एकजुट होकर इन दलों को वोट देकर सत्ता की कुर्सी पर बैठाया। लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि सत्ता सुख प्राप्त होते ही इन राजनीतिक दलों ने प्रजापति समाज से किए हुए वादे को दरकिनार कर समाज को धोखा दिया है।
संयोजक सुशील फतेवार ने ने कहां कि प्रजापति समाज को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने के लिए मंच अन्य समाज के संस्थाओं के साथ मिलकर अभियान चलाएगा। ताकि प्रजापति समाज का उत्थान संभव हो सके। इस मौके पर डीएसपी अधिकार दल के राष्ट्रीय महासचिव गिरेंद्र प्रजापति, डीएसपी अधिकार दल युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद प्रजापति, एसके फतेवार, रविंद्र फतेवार, डॉक्टर यशपाल प्रजापति, प्रीतम सिंह प्रजापति, योगेंद्र प्रजापति मौजूद रहे।
modinagar news