मुझें रोज मिलती है दो से तीन किलो गालियांः पीएम

तेलंगाना के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 नवंबर को विपक्षी दलों के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उनका कहना था कि रोजाना उन्हें दो से तीन किलो गालियां मिलती हैं। लेकिन उनके शरीर की बनावट ऐसी है कि ये गालियां उनको ओर ऊर्जा देती हैं। उनका शरीर इन गालियों को पोषण में तब्दील कर देता है। पीएम का कहना था कि कुछ लोग निराशा के चलते उनके साथ ऐसा व्यवहार करते हैं। लेकिन इन चीजों को गंभीरता से लेने की कोई खास आवश्यकता नहीं।

 

 

पीएम मोदी ने कहा कि ‘कुछ ऐसे लोग है कि निराशा और हताशा के कारण, सुबह-शाम मोदी को गालियां देते रहते हैं, लेकिन इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन गालियों को चाय पर हंसी-मजाक कीजिए। दूसरे दिन कमल खिलने वाला है, इस खुशी में आगे बढ़िए। क्योंकि उनके पास गालियां देने के सिवाय कुछ बचा ही नहीं है। तेलंगाना मुख्यमंत्री पर हमलावर होते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर मुझे और बीजेपी को गाली देने से तेलंगाना के हालात और लोगों के जीवन में सुधार होता है तो हमें गाली देना जारी रखेंा। पीएम के इस बयान को लेकर राजनीति गलयारों में चर्चाएं हो रही है।

 

यहां से शेयर करें