ट्विटर की भारत में फीस कितनी होगी और क्या क्या करना होगा यूजर्स को

मीडिया में ट्विटर पर ब्लू टिक को लेकर कई प्रकार की खबरें दिखाई और प्रकाशित की जा रही है। खास बात ये है कि ट्विटर पर कितना चार्ज होगा और यूजर्स को क्या क्या करना होगा इस बारे में भी स्पष्टता नही है। अखबारों में खबरें छपी है कि वैरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर्स को अब हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) देने होंगे। यह चार्ज सभी देशों में अलग-अलग होगा। 27 अक्टूबर को ट्विटर खरीदने के पांच दिन बाद देर रात को एलन मस्क ने इसका ऐलान किया। हालांकि, उन्होंने इसका संकेत दो दिन पहले ही दे दिया था।
समझना होगा इन सवालों को
प्रथम: अभी ब्लू टिक कैसे मिलता है?
फिलहाल ट्विटर द्वारा कोई फीस नहीं ली जाती। यूजर्स को कंपनी की तय नियम के बाद ब्लू टिक दे दिया जाता है। जिस भी यूजर की प्रोफाइल पर ब्लू टिक होता है उसका मतलब वो अकाउंट वैरिफाइड है।

दूसरा: क्या बदलने वाला है? अब
बताया जा रहा है कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए यूजर को सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। अब हर महीने 660 रुपए ( 8 डॉलर) देने होंगे। मगर पेड सर्विस कब से लागू होगी अभी इसकी तारीख तय नहीं है।

तीसरा: क्या सभी देशों में इसकी फीस बराबर होगी?
एलन मस्क ने कहा कि फीस सभी देशों में अलग-अलग हो सकती है। फीस उस देश की पर्चेजिंग पावर और लोगों की कमाई पर निर्भर रहेगी। भारत में ये कितनी होगी, अभी कोई जानकारी नहीं है।

चौथा: यूजर्स को क्या क्या मिलेगा फायदा मिलेगा?
पेड सब्सक्रिप्शन लेने वालों रिप्लाई, मेंशन, सर्च में प्राथिमिकता मिलेगी। लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे।
नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे विज्ञापन देखने को मिलेंगे।
इनके अलावा, इस फीचर की वजह से स्पैम पर लगाम लगेगी। अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ अनुबंध करते हैं तो वे ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकते हैं।

पांचवां: हस्तियों की प्रोफाइल पर होगा खास सेकेंडरी टैग
बड़े बड़े लोगों को जैसे कि नेता और अभिनेता उन्हें प्रोफाइल पर सेकेंडरी टैग मिलेगा। ये सेकेंडरी टैग अभी कुछ देशों में ही मिलता है। इसे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्विटर अकाउंट पर देखा जा सकता है। उनके नाम के नीचे सेकेंडरी टैग के तौर पर यूनाइटेड स्टेट्स गवर्नमेंट ऑफिशियल लिखा है। अब तक भारत में यह टैग ट्विटर ने किसी को नही दिया है।

यहां से शेयर करें