Hockey India: सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप: ले पुड्डचेरी और उत्तराखंड ने जीत दर्ज की

Hockey India:

Hockey India: रांची: 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 के तीसरे दिन शनिवार को ले पुडुचेरी और उत्तराखंड ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। आज यहां ग्रुप ‘सी’ के मुकाबले में ले पुडुचेरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 4-1 से हराया। गोल रहित शुरुआती क्वार्टर के बाद इंधुजा ई ने (33वें) मिनट में गोलकर ले पुडुचेरी को बढ़त दिलाई। इसके बाद कप्तान कनागसरी ने (39वें) मिनट में दूसरा गोल कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत की। अंतिम क्वार्टर में दीपिका दास ने (48वें, 55वें) मिनट में दो गोल कर टीम की जीत सुनश्चित कर दी। राजस्थान के लिए लक्ष्मी ने (56वें) मिनट में एक सांत्वना गोल किया। वहीं ​​दिन के दूसरे मैच में ग्रुप ‘बी’ में उत्तराखंड ने दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव हॉकी को 2-0 से हराया। उत्तराखंड के लिए कप्तान मानसी खतारिया ने (25वें मिनट) दूसरे क्वार्टर में गोलकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। अंतिम क्वार्टर में मीनाक्षी ने (50वें) मिनट में गोलकर बढ़त को दोगुना कर दिया।

Hockey India:

Delhi News: ईडी ने सोने की तस्करी से खरीदी गयी महिला, सथियों की 34 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क की

यहां से शेयर करें