दूसरी महिला से चल रहा था अफेयर, इसलिए पत्नी को पिला दिया फिनायल
यूपी में अदब वाले शहर लखनऊ एक के बाद एक मामले सामने आ रहे है। इस बार एक शादीशुदा शख्स का दूसरी महिला से अफेयर चल रहा था। जब ये बात उसकी पत्नी को पता चली तो विवाद शुरू हुआ और बढता चला गया। इस दौरान युवक ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी। पत्नी बेहोश हो गई तो युवक ने उसे जान से मारने के इरादे से जबरन फिनायल पिला दिया। जब मासूम बेटियां मां को बचाने पहुंचीं तो आरोपी ने बेटियों को भी मारा।
मिली जानकारी के अनुसार, तालकटोरा के रहने वाले संतोष यादव की शादी कुछ साल पहले हुई थी। शादी के बाद कुछ साल तक सब ठीक रहा, लेकिन एक साल पहले संतोष की एक महिला से दोस्ती हो गई। संतोष गाड़ियां खरीदने बेचने का काम करता है। संतोष और उस महिला में अक्सर बातचीत होने लगी। जब संतोष की पत्नी को पता चला तो उसने विरोध किया, इस पर संतोष ने उससे मारपीट की। पत्नी ने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन संतोष नहीं माना। संतोष ने पारिवारिक विवाद कहकर पुलिस के सामने पत्नी से माफी मांगकर सुलह कर ली थी और दोबारा ऐसा न करने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें: कानपुर में भ्रष्टाचार पर कमिश्नर का बड़ा एक्शन, 7 एसआई समेत 17 पुलिसकर्मी संस्पेड