Hardoi News : उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
Hardoi News : 73वीं जनपदीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ आज सुभाष चन्द्र बोस महाविद्यालय कहली तेरवा गौसगंज हरदोई में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
Hardoi News :
विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि को ज़िला विद्यालय निरीक्षक ने कैप पहनाकर स्वागत किया। राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने ध्वजारोहण किया गुब्बारों को छोड़ा एवं शांति के प्रतीक कबूतर झुण्ड को छोड़ कर रैली में मार्च पास्ट प्रारम्भ हुई। मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम का संचालन जिला क्रीड़ा सचिव अवधेश त्रिपाठी ने किया।
प्रतियोगिता के प्रथम सत्र में सबसे पहले ८०० भी दौड़ प्रतियोगिता हुई जिसमें बालिका वर्ग सीनियर में हेमा कोटपाल सिंह इ का साधना आई आर सणडीला मोनिका यादव संतोष इ का बेहदर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रही। बालक में विपिन सिंह अमन कूमार दीपक कुमार प्रथम द्वितीय तृतीय रहे जूं वर्ग बालिका मे सलोनी आशमा बानो ऋचा सिंह प्रथम द्वितीय तृतीय रही, जबकि बालक वर्ग में अमबुज यादव पवन कुमार आकाश पाल प्रथम द्वितीय तृतीय रहे।
600 मी दौड़ सब जूं वर्ग बालिका मे एशी सिंह प्रियंका सुमैना प्रथम द्वितीय तृतीय रही बालक वर्ग में अनिकेशसिह सिद्धार्थ दीपक प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया निर्णायक रामदयाल अंजय यादव देवेश शुक्ल दिग्विजय सिंह सरोज कुमार अमिता यादव मैना गुप्ता मीनू वर्मा आदि ने की मुख्य निर्णायक सह क्रीड़ा सचिव हंस राज कुशवाहा क्रीड़ा अध्यक्ष श्याम नारायण तिरवेदी रहे ज़िले के लगभग 63 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप इस रैली का आयोजन किया गया है में सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद है कि प्रदेश स्तर तक नाम रोशन करें अन्त में आयोजक प्रधानाचार्य सुभाष इ का जलिहापुर ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Hardoi News :
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एम एल सी अशोक अग्रवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानपरिषद सदस्य इंजीनियर अविनीश कुमार सिंह ,जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वी पी सिंह प्रधानाचार्य टी आर वर्मा टी आर कनौजिया मां शि संघ के प्रा महामंत्री आशीष कुमार सिंह मंडलीय अध्यक्ष विधानचंद्र चन्द्र द्विवेदी राजीव मिश्रा एस डी कालेज प्रवक्ता राजबीर सिंह आदि जिले के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित रहे।
Hardoi News :