Kanpur News : दीवाली बाद कानपुर आउटर रिंग रोड़ के भूमिपूजन की तैयारी
1 min read

Kanpur News : दीवाली बाद कानपुर आउटर रिंग रोड़ के भूमिपूजन की तैयारी

Kanpur News : केन्द्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कानपुर आउटर रिंग रोड के भूमि पूजन और रामादेवी चौराहे से लेकर मेडिकल कॉलेज चौराहे तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के डीपीआर पर सहमति दे दी है। यह जानकारी बुधवार को कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने मंत्री नितिन गड़करी से मंगलवार को हुई मुलाकात के बाद दी। सांसद पचौरी ने बताया कि 10 अक्टूबर मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस चर्चा में कानपुर आउटर रिंग रोड के भूमि पूजन और रामादेवी चौराहे से लेकर मेडिकल कॉलेज चौराहे तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के डी.पी.आर. पर सहमति बनी।

Kanpur News :

उन्होंने बताया कि जनवरी 2020 में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को पत्र लिखकर रामादेवी चौराहे से लेकर मेडिकल चौराहे तक यातायात के बढ़ते दबाव को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की थी। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते इस पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो सकी थी। इसके बाद, सितम्बर 2022 में नितिन गडकरी जब कानपुर आए थे, तब सांसद सत्यदेव पचौरी ने एक बार फिर उनका ध्यान इस ओर आकर्षित कराया था। उस दौरान केंद्रीय मंत्री ने तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को इस परियोजना को वर्तमान वित्तीय वर्ष में कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिए थे।

 

Kanpur News :

हालांकि, इस परियोजना पर कोई भी प्रभावी कार्यवाही ना होता देखकर सांसद ने दिसम्बर 2022 में एक बार फिर सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को पत्र लिखा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की और बातचीत के दौरान उन्होनें बताया कि रामादेवी चौराहे से लेकर मेडिकल कॉलेज चौराहे तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का सर्वे इस माह पूर्ण कर डी.पी.आर. की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाएगी।

इतना ही नहीं, इस मुलाकात में कानपुर आउटर रिंग रोड के भूमि पूजन पर केंद्रीय मंत्री ने दिवाली पर्व के बाद सहमति प्रदान की। उन्होंने जानकारी दी की टेण्डर प्रक्रिया में है, 5 चरणों में से 2 चरणों के कार्य पूर्ण हो चुके है, तथा 3 के कार्य दीपावली में शीघ्र पूर्ण होने पर भूमिपूजन कर निर्माण प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

बता दें कि, कानपुर में 93.2 किमी आउटर रिंग रोड का निर्माण 5 हिस्सों में किया जाएगा। यह निर्माण एक्सप्रेस वे की तरह 6 लेन का होगा, जबकि संरचना 8 लेन की होगी। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिसका भूमि पूजन स्वयं मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।

Kanpur News :

यहां से शेयर करें