Haji Zaheer Case:मीट के बदले खरीदता था दुबई में प्राॅपर्टी
Haji Zaheer Case:अलीगढ़ के मीट एक्सपोटर हाजी जहीर के ठिकानों पर 50 घंटे के बाद भी आयकर विभाग की सर्च जारी है। टीम को बड़े पैमाने पर नकदी और आभूषण मिलने की चर्चाएं हैं। कैश इतना ज्यादा है कि 22 मशीनों से नोट गिने जा रहे हैं। हालांकि विभाग की ओर से पुष्टी नही की गई है।
सूत्रों बताते है कि दुबई में खरीदी गई बेशकीमती प्रॉपर्टियों को लेकर यह कार्रवाई शुरू की गई थी। हाजी जहीर ने दुबई में कैश से नहीं, बल्कि मीट एक्सपोर्ट कर उसके बदले प्रॉपर्टी खरीदी। इनकम टैक्स वभिाग की यह कार्रवाई देहली गेट थाना इलाके के सराय मियां और रोरावर थाना इलाके के तालसपुर में चल रही है।
ये भी पढ़े:Noida News:गारमेंट फैक्ट्री में भीषण आग,भगवान के रूप में पहुंचे फायरकर्मी
Haji Zaheer Case:मालूम हो कि मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े मीट कारोबारियों में शामिल हाजी जहीर की कोठी, फैक्ट्री समेत 7 ठिकानों पर आईटी की टीम ने छापेमारी की। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के ठिकानों पर टीम सर्च कर रही हैं। बाहर सीआरपीएफ और पुलिस की तैनाती है। जहां सर्च चल रही है, वह पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील है।
उधर, हाजी जहीर के मैनेजर और कर्मचारियों को भी रडार पर रखा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आईटी टीम में गुरुग्राम के अपर निदेशक अमनप्रीत सिंह की अगुवाई में 150 लोगों की 4-5 टीमें कार्रवाई कर रही हैं। बताया जा रहा है क िपशुओं और मीट के आयात-निर्यात, रिटर्न व एडवांस टैक्स संबंधी दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया है। टीम ने सीआरपीएफ तैनात कर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।
कारोबारी के साथ काम करने वालों पर भी शिकंजा
इससे पहले बुधवार को आईटी टीम ने हाजी जहीर के साथ काम करने वाले व्यक्ति के दोदपुर स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की थी। जिसके बाद इस ठिकाने को अभी तक सील करके रखा गया है। यहां पर भी कार्रवाई जारी है और छानबीन की जा रही है। कारोबारी के ऑनलाइन सर्वर और कंप्यूटर को भी सील कर दिया गया है।