Noida News:गारमेंट फैक्ट्री में भीषण आग,भगवान के रूप में पहुंचे फायरकर्मी

Noida News: नोएडा के सेक्टर 10 में आज एक गारमेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने से फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लियाा है। मौके पर पहुंचे सीएफओ प्रदीप चैबे ने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो तत्काल फायर की गाड़िया मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े:Dadri NTPC के प्लांट में करंट से झुलसा कर्मचारी

Noida News: जानकारी के अनुसार थाना फेस 1 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 10 स्थित के ए ब्लाक में एक गारमेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पाते हुए थानाध्यक्ष फेस 1 और सीएफओ प्रदीप चैबे मौके पर पहुंच गए। दमकल विभाग की 4 गाड़ियों की मदद से आग पा काबू पा लिया गया और रेस्क्यू कर फैक्ट्री के भीतर फंसे 10 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। कंपनी में मौजूद कर्मचारी महानंद ने बताया कि फायर सर्विस को फोन करते ही कई गाड़िया मौके पर आ गई जिसके बाद उन्होंने अंदर फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला

यहां से शेयर करें
Previous post Dadri NTPC के प्लांट में करंट से झुलसा कर्मचारी
Next post Surname of PM Modi Case: राहुल गांधी को दो साल की सजा