Noida Police : गुड इवनिंग प्रोग्राम के तहत सायं 5.00 बजे फोनरवा के पदाधिकारियों एवं एडिशनल पुलिस उपायुक्त शक्ति अवस्थी, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियो एवं सेक्टर के निवासियों के साथ सेक्टर 39 में मीटिंग हुई। बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा, एसएचओ पुलिस स्टेशन सेक्टर-39 अजय कुमार तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
सचिव टी एस अरोड़ा ने सैक्टर में बढ़ती अपराधिक की घटनाओं के संदर्भ में चिंता व्यक्त की और बताया कि यह हमारे सेक्टर की सबसे विषम व गंभीर समस्या है। अपराधियों पर कानून का लगाम लगना चाहिए । सैक्टरवासियों ने भी सैक्टर में पुलिस गश्त बढ़ाना व कानून व्यवस्था व अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपने अपने बहुमूल्य सुझाव दिये । एडिशनल पुलिस उपायुक्त शक्ति अवस्थी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना उन्होंने ने थानाध्यक्ष को समस्याओं को हल करने का आदेश दिया और आश्वासित किया कि हम हर सम्भव प्रयास करेंगे और सेक्टर में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाएंगे ।
यह भी पढ़े:Noida News:गारमेंट फैक्ट्री में भीषण आग,भगवान के रूप में पहुंचे फायरकर्मी
Noida Police: इस मौके पर अध्यक्ष अशोक खन्ना, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के .के . जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गर्ग,उमाशंकर शर्मा,भूषन शर्मा,आर .डब्लू.ए सेक्टर 39 के पदाधिकारी टी एस अरोड़ा ,पी पी साभरवाल, बृजेश गोयल, संजय गोयल आदि भारी संख्या में सेक्टर वासी मौजूद रहे।