ghaziabad news जीटी रोड पर थार सवार दबंगों ने युवतियों की स्कूटी को पीछे से रौंद दिया। टक्कर लगने से दोनों युवतियां बुरी तरह घबरा गईं। उन्होंने कुछ रिएक्ट किया तो कार थार सवार दबंगों ने गाडी बैक की और गाली गलौज शुरू कर दी। लेकिन स्कूटी सवार युवतियों ने उनका मुकाबला किया और मौके से पुलिस को कॉल भी की, हालांकि पुलिस के आने से पहले ही दबंग फरार हो गए। मामला साहिबाबाद थानाक्षेत्र में आईटीएस कॉलेज, मोहन नगर के सामने का है। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। स्कूटी सवार दो युवतियां कॉलेज के सामने मोहननगर चौराहे की ओर जा रही थीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
युवतियां वीडियो में बता रही हैं कि ट्रक सामने आ जाने पर उन्होंने ब्रेक लिए तो पीछे से तेज गति से आ रही थार ने टक्कर मारकर गाडी आगे बढ़ा दी। थार में तीन युवक सवार थे। युवतियों के रिएक्ट करने पर चालक ने तेजी से गाडी बैक की और युवतियों को धमकी देते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। राहगीरों के रुकने और पुलिस को कॉल करने पर थार सवार फरार हो गए। ग्रे कलर की थार पर नंबर प्लेट नहीं थी, कार के पीछे गुर्जर लिखा हुआ था। लोगों का कहना है कि ऐसे लोग समाज को भी बदनाम करने का काम करते हैं।
मौके से मिली अमेज कार की प्लेट
वीडियो में युवतियां एक नंबर प्लेट दिखा रही हैं, जो जांच करने पर एक अमेज कार की निकली। यह नंबर प्लेट कैसे गिरी, इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है। एक राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो बना रहे शख्स ने युवतियों से घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि थार पीछे से ही काफी रफ्तार में आ रही थी, ट्रक सामने आने पर उन्होंंने स्कूटी के ब्रेक लिए तो थार ने पीछे से टक्कर मारकर स्कूटी तोड़ दी।
सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद, रजनीश कुमार उपाध्याय ने कहा कि सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो थाना साहिबाबाद के चौकी हिंडन पुल के अर्थला के पास राज होटल के पास का बताया जा रहा है इसमें एक थार और स्कूटी मे टक्कर लग जाने के बाद थार सवार और स्कूटी सवार युवतियों में आपस में विवाद हुआ बताया जा रहा है। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच की जा रही है, इसमें जो भी तथ्य प्रकाश में आयेंगे उन तथ्यों के आधार पर समुचित विधिक कार्रवाई की जाएगी।