Greater Noida News: पार्किंग में खड़ी कार स्टार्ट करते ही लगी आग

Car parked in the parking lot caught fire as soon as it was started

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर पाई-1 स्थित अंबे भारती सोसाइटी के बेसमेंट की पार्किंग में खड़ी कार स्टार्ट करते ही आग लग गई। चालक ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। सोसाइटी में आग की सूचना से लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने फायर सिलेंडर और पानी डालकर आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जल गई थी।

Greater Noida News:

अंबे भारती सोसाइटी में ललित कुमार वशिष्ट परिवार के साथ रहते हैं। ललित कुमार अपनी कर स्टार्ट कर रहे थे। इसी बीच कार में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। ललित कुमार ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई और सोसाइटी के लोगों को घटना की जानकारी दी। सोसाइटी के लोग तुरंत पार्किंग में पहुंचे और आसपास की गाड़ियों को हटाया। लोगों ने खुद फायर सिलेंडर और पानी की मदद से आग पर काबू पाया।

यहां से शेयर करें