Greater Noida: कभी कभी छोटी छोटी बातें बड़ा रूप ले लेती है। ऐसा ही उस वक्त देखने को मिला जब एक व्यक्ति ने अपनी कार बेचने के लिए दूसरे को बुलाया और कहासुनी के बाद उसे गोली मार दी। इस मामले में थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना पर फराज पुत्र मुज्जफर हसन को एटीएस गोल चक्कर चैराहा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार रजि0नं0- टीएन14पी0210 बरामद की गई है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक दिनांक 12 अक्टूबर की रात्रि में अभियुक्त फराज द्वारा अपनी कार संख्या की बेचने के लिए वादी को थाना बीटा-2 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-पी 3 में बुलाया गया था। दोनों में आपस में कहा सुनी हुई तो आरोपी फराज द्वारा अपने साथियों से संपर्क कर बुलाया गया। आरोपी फराज व उसके साथी द्वारा वादी के साथ गाली गलौच करते हुए अपने साथ लिए अवैध शस्त्र से वादी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिससे वादी के पैर में गोली लग गई थी। गोली लगने के बाद में अभियुक्त फराज व उसके साथी वादी को धमकी देते हुए वहाँ से भाग गए। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था। आरोपी फराज को आज दिनांक 14.10.2025 को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
यह भी पढ़े : आईएमएस में रक्तदान शिविर: छात्रों ने दूसरों की जान बचाने के लिए दिखाया उत्साह

