Greater Noida: बर्थडे पर पानी के टब में डूबी 2 साल की बच्ची

 

Greater Noida: पानी के टब में खेलते खेलते 2 साल की बच्ची की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। संयोग देखिए कि इस बच्चे का आज बर्थडे था। उसके पिता ने बर्थडे मनाने के लिए केक भी ऑर्डर किया था। लेकिन उनको पता नहीं था कि आज वह अपनी बेटी का बर्थडे नहीं मना पाएंगे बल्कि उसकी अर्थी उठानी पड़ेगी।

यह भी पढ़े:Greater Noida:नौकरानी पर 10 लाख के जेवर चोरी करने का आरोप

Greater Noida: मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के गांव दुजाना में 2 साल की साक्षी रोज की तरह पानी के टब में बैठी हुई खेल रही थी। तब मैं बैठे-बैठे वह गिर गई और दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई। जब तक उसकी मां उसे देख पाती तब तक साक्षी की जान जा चुकी थी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त साक्षी डूबी उस दौरान उसकी मां घर की साफ सफाई कर रही थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई है। पुलिस का कहना है कि जो परिजनों ने बताया है उसकी सत्यता की जांच की जा रही।

यहां से शेयर करें
Previous post Greater Noida:नौकरानी पर 10 लाख के जेवर चोरी करने का आरोप
Next post Ghaziabad News:रील के लिए कार पर स्टंट,अब खा रहा हवालात की हवा