श्रमिकों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध: संजीव शर्मा

ghaziabad news   सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को जीटी रोड स्थित आरके बैंक्वेट हॉल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सदर विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि सरकार समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े श्रमिकों के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने गिग वर्कर्स का अधिक से अधिक पंजीयन कराने का भी आह्वान किया।
उप श्रमायुक्त अनुराग मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित योजनाओं को श्रमिकों तक पहुंचाने और उन्हें जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उन्होंने श्रमिकों से आॅनलाइन आवेदन करने और पंजीयन कराने की अपील की। सहायक श्रमायुक्त वीरेन्द्र कुमार ने अटल आवासीय विद्यालय योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी, जबकि श्रम प्रवर्तन अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने पंजीकरण की प्रक्रिया, पात्रता और कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी श्रमिकों को दी। कार्यक्रम में विधायक संजीव शर्मा ने विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 12 लाभार्थियों को 8.08 लाख रुपए की सहायता राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विजयनगर पवन शर्मा, सहायक श्रमायुक्त वीरेन्द्र कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी संदीप कुमार सिंह, डॉ. रूपाली और निर्माण साइट से जुड़े सुभाष भट्टी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

ghaziabad news

 

यहां से शेयर करें