Gopalganj. बिहार में क्राइम का ग्राफ घटने का नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक झंकझोर देने वाली घटनाएं सामने आ रही है. नया मामला गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के जाफर टोला की है. जहां एक छात्रा की गला रेतकर हत्या का प्रयास किया गया है. छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें – UP Investors Summit: गौतमबुद्ध नगर को 9 लाख करोड़, रोजगार मिलेगा भरपूर
वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक सवार फरार हो गए. पीड़ित छात्रा की पहचान मांझा थाने के पिपरा गांव निवासी राम किशोर राम की पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में की गयी, जो अपनी जीजा के भाई के साथ मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा देने के लिए बहन के घर उचकागांव प्रखंड के दहीभता गांव में जा रही थी. छात्रा ने हमला करनेवाले बाइक सवार दोनों युवकों की पहचान कर रही ली है.
इसे भी पढ़ें – कुशीनगर के लापता दुल्हन का मिला शव, हड़कंप
छात्रा का आरोप है कि इसके पहले भी दो बार जानलेवा हमला कर हत्या करने की कोशिश बदमाशों की ओर से की जा चुकी है. तीसरी बार पीछा कर चाकू से हमला किया गया. वहीं, छात्रा के साथ उसकी बहन का देवर था, जो घटना के दौरान छोड़कर भाग गया. बदमाशों के जाने के बाद लौटा और इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें – Noida: डी कंपनी ऑपरेट करती है ऑनलाईन गेमिंग, 400 करोड़ का खुलासा
वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में छात्रा से पूछताछ कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग या एकतरफा प्यार का मामला भी हो सकता है. लेकिन जबतक जख्मी छात्रा का बयान दर्ज नहीं हो जाता तबतक कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. बहरहाल इस घटना से छात्रा और उसके परिवार के लोग दहशत में हैं.