कुशीनगर के लापता दुल्हन का मिला शव, हड़कंप

जयमाल के रस्म के बाद से दुल्हन फरार बताई जा रही थी. लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

कुशीनगर. कुशीनगर जनपद से एक दुल्हन के फरार होने की खबर सामने आई थी. बताया गया था कि जयमाल का रस्म होने के बाद से ही दुल्हन फरार हो गई है. आज उसकी दुल्हन का शव चौरा खास थाना क्षेत्र के कोइलसवा बुजुर्ग गांव से पश्चिम नदी के किनारे बरगद के पेड़ से शादी के जोड़े में लटकता मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. दुल्हन के जोड़े में सजी युवती का शव पेड़ पर लटकता देख गांव व आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गए. रविवार की रात युवती का विवाह था. जयमाल की रस्म होने के बाद से युवती अचानक लापता हो गई थी. परिजनों ने युवती को बहुत खोजा, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चला.

यह भी पढ़ें- Greater Noida: हरेक के जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व: कपिल देव

थके हारे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने भी रात में खोजबीन की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला. सोमवार सुबह पेड़ से लटका शव मिलने के बाद लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- Noida News: सिलेंडर फटने से झुग्गी में आग, 3 की मौत

दरअसल, चौराखास थाने मे कोइलसवा बुजुर्ग गांव के बिंद टोला के रहने वाले उदय नाथ की बेटी नीतू का रविवार को विवाह था. धूमधाम से बारात आने के बाद लोगों में ख़ुशी का माहौल था. लड़की वालों ने बारातियों का खूब स्वागत किया. इसके बाद जयमाल की तैयारी शुरू हुई. दूल्हा-दुल्हन जयमाल के लिए बने स्टेज पर पहुंचे और खुशी-खुशी जयमाल कार्यक्रम भी संपन्न हुआ. इसके बाद अन्य रस्मों की तैयारी शुरू हुई. इस बीच अपने कमरे में गई नीतू अचानक से लापता हो गई. परिजनों ने लापता दुल्हन की पूरी रात काफी तलाश की, पर कुछ पता नहीं चला. अगले दिन सुबह दिन सोमवार को उसका शव गांव से पश्चिम नदी के किनारे बरगद के पेड़ से शादी के जोड़े में लटका हुआ मिला. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

यहां से शेयर करें
Previous post Noida News: आय के और स्रोत तलाशने के लिए प्राधिकरण लेगा सलाह
Next post वंदेभारत ट्रेनों की लगेगी लाइन, अगले दो महीनों में कई रूटों पर दिखेंगी