Ghaziabad:पांच सोसायटी समेत 20 गांवों में 30 घंटे से बिजली गुल

Ghaziabad:।  तेज आंधी और बारिश के कारण गुरुवार रात से ही फाल्ट होने के कारण एनएच-नौ स्थित पांच सोसाइटी समेत 20 से ज्यादा गांवों में 30 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। गांव रातभर अंधेरे में डूबे रहे। कटौती से लाखों की आबादी पानी और जरूरी कार्यों के लिए जूझ रहे हैं। बड़े फाल्ट होने के कारण देर रात तक भी विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी।

आंधी के कारण गुरुवार शाम करीब छह बजे लालकुआं स्थित 33केवी सब स्टेशन की लाइन में फाल्ट हो गया, जिससे एनएच-9 स्थित पांच सोसाइटी लैंडक्राफ्ट गोल्फलिंक्स, महागुनपुरम, आशियाना, स्कार्डिया ग्रीन में रातभर तो विद्युत आपूर्ति बाधित रही ही, शुक्रवार दिन में भी आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। विद्युत निगम के कर्मचारी फाल्ट दोपहर तीन बजे तक भी फाल्ट नहीं ढूढ़ पाए। इसके बाद फाल्ट ढूढ़ने की मशीन मंगाई गई तब जाकर केबल में फाल्ट मिला, जिसके बाद विद्युत निगम के कर्मचारी फाल्ट ठीक करने में जुट गए। लेकिन देर रात तक भी विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं की जा सकी। महागुनपुरम सोसाइटी निवासी नवीन तोमर ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने से इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ता है। जनरेटर से पावर सप्लाई होने पर सामान्य बिजली की तुलना में ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ता है। इससे लोगों का बजट खराब हो जाता है। वहीं एक्सईएन गुलशन गोयल ने बताया कि केबल का फाल्ट ठीक करने में कर्मचारी जुटे हुए हैं। जल्द ही विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

ब्याना गांव में लाइन टूटने से जमीन में उतर रहा करंट
वेब सिटी के ब्याना गांव में आंधी के कारण जाहरपीर बाबा से शिव मंदिर तक 11 हजार केवी की लाइन टूटकर जमीन पर पड़ी हुई है, जिससे जमीन में करंट भी उतर रहा है। रात से बिजली नहीं होने से यहां की आठ हजार की आबादी परेशान है। ग्रामीण संजीव त्यागी, मोनू त्यागी, राजकुमार, यशवीर सिंह आदि इसकी शिकायत लेकर विद्युत वितरण खंड कार्यालय पहुंचे लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। लोग दिनभर परेशान घूमते रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि तार गलने के कारण पिछले दो माह में पांच बार लाइन टूट चुकी है।

यह भी पढ़े : Ghaziabad News:हरित पट्टियों में गंदगी के ढेर से स्वच्छता पर सवाल

लोनी के पांच गांवों में फाल्ट से बिजली कटी
लोनी ब्लॉक के राजपुर, फरुखनगर, असालतपुर और निस्तोली गांव में लाइन के तार टूटने से गुरुवार से ही विद्युत आपूर्ति बाधित है। इससे ग्रामीणों को परेशान हैं। अर्जुन, हरबीर और नवीन का कहना है कि दिनभर शिकायत करने के बाद भी विद्युत निगम का कोई भी अधिकारी ठीक करने नहीं पहुंचा। देर शाम कर्मचारी पहुंचे लेकिन आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी।

मोदीनगर के गांव और कॉलोनियों में छाया रहा अंधेरा
मोदीनगर हापुड़ रोड़ स्थित 33केवी गदाना और स्टील विद्युत वितरण खंड में फाल्ट होने से छह गांव और कॉलोनियों खंजरपुर, गदाना, जहांगीरपुर, भुपेंद्रपुरी, इंद्रापुरी, सिकरी खुर्द में गुरुवार रातभर अंधेरा छाया रहा। सुबह नौ बजे आपूर्ति सुचारू की गई।
क्या कहते हैं अधिकारी
विद्युत निगम मुख्य अभियंता नीरज स्वरूप का कहना है कि, बड़े फाल्ट होने के कारण ठीक करने में समय लग गया। ज्यादातर फाल्ट को ठीक कर आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। जिन इलाकों में अभी नहीं हुई है वहां फाल्ट ठीक करने में विद्युत कर्मी लगे हुए हैं।

यहां से शेयर करें