Ghaziabad: निगम ने वॉटर स्प्रिंकलर-एंटी स्मोक गन से वायु गुणवत्ता में किए सुधार के प्रयास
1 min read

Ghaziabad: निगम ने वॉटर स्प्रिंकलर-एंटी स्मोक गन से वायु गुणवत्ता में किए सुधार के प्रयास

Ghaziabad: नगर निगम द्वारा शहर में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए वॉटर स्प्रिंकलर और एंटी स्मोक गन से पेड़ों की धुलाई से लेकर सफाई व्यवस्था जारी है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे है। इसको लेकर 36 वॉटर स्प्रिंकलर, 5 एंटी स्मोक गन, 9 रोड स्वीपिंग मशीन रोस्टर के अनुसार सभी पांचों जोन क्षेत्र में चल रही हैं।

Ghaziabad:

नगर आयुक्त खुद भी स्वास्थ्य विभाग और जलकल विभाग के कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।मशीनों को बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए है।
रोड स्वीपिंग मशीन से शहर की मुख्य सड़कों को धूल मुक्त करने का कार्य भी चल रहा है। एंटी स्मोक गन हवा में पानी का छिड़काव कर रही है। स्प्रिंकलर मशीन की मदद से सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। ऐसी गतिविधियां जिनके द्वारा प्रदूषण बढ़ने की आशंका रहती है उन पर रोक भी लगाई जा रही है। नगर आयुक्त भी शहर की प्रदूषित हवा को शुद्ध करने का प्रयास करने के क्रम में शहरवासियों से सहयोग की अपील भी की गई है। ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ-साथ शहर को प्रदूषण मुक्त किया जा सकें।

Ghaziabad:

यहां से शेयर करें