Ghaziabad: जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने व्यापार बंधु की बैठक में अफसरों को दिए निर्देश
1 min read

Ghaziabad: जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने व्यापार बंधु की बैठक में अफसरों को दिए निर्देश

  • व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण में न बरतें कोताही

Ghaziabad: व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण करने के लिए प्रदेश सरकार संवेदनशील है। ऐसे में व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण में कोई कोताही न बरती जाए। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में व्यापार बंधु की बैठक में अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में व्यापारियों की समस्याओं का संज्ञान लिया। व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेते हुए समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

Ghaziabad:

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरुप सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए व्यापारियों के साथ लगातार संवाद स्थापित होना चाहिए। व्यापार बंधु की बैठक का संचालन राज्य कर विभाग के उपायुक्त प्रशासन विनय कुमार गौतम ने किया। बैठक में व्यापारी संगठनों ने पूर्व की बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दों में से अधिकांश के निस्तारण पर व्यापारी संगठनों द्वारा धन्यवाद प्रकट किया।

व्यापारी संगठनों ने बैठक में इंदिरापुरम में काला पत्थर रोड पर पेड़ों की कटाई-छंटाई, रमते राम रोड पर अति व्यस्त गंज के बाहर से कूड़े के ढ़ेर हटाकर वहां पर सौंदर्यीकरण कराने, नवयुग मार्केट में स्ट्रीट लाइट लगवाने, जिला पंचायत मार्केट मुरादनगर में शौचालय बनवाने तथा पुराने शौचालय की मरम्मत कराने और राजनगर एक्सटेंशन में वीवीआईपी सोसायटी वाली रोड में गड्ढ़े हो जाने आदि समस्याएं रखी गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।

बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट, उपायुक्त प्रशासन राज्य कर विभाग विनय कुमार गौतम,जिला सूचना अधिकारी वाईपी सिंह, लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष अतुल जैन, वसीम अली, केसरी मिश्र के अलावा विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग,नगर निगम,जीडीए,सहायक आयुक्त विनीत कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Ghaziabad:

यहां से शेयर करें