Ghaziabad:सभी मीडिया कर्मियों के बनाए जाएं आयुष्मान कार्ड
1 min read

Ghaziabad:सभी मीडिया कर्मियों के बनाए जाएं आयुष्मान कार्ड

Ghaziabad: यूपी जर्नलिस्टस एसोसिएशन प्रिंट मीडिया फाउंडेशन व प्रेस क्लब ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा गाजियाबाद के जिलाधिकारी आरके सिंह से आग्रह किया है कि मोदीनगर व मुरादनगर समेत जनपद के सभी मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त प्रिंट मीडिया एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया कर्मियों का शीघ्र ही आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं ताकि वह जरूरत पड़ने पर अपना अथवा अपने आश्रितों का पांच लाख तक का नि:शुल्क उपचार करा सकें।

यह भी पढ़े:Noida News:शहर में होली मिलन समहारोह की धूम

Ghaziabad: यूपी जर्नलिस्टस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा व संरक्षक सच्चिदानंद पंत, प्रिंट मीडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद गुप्ता व रूपचंद्र शर्मा तथा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरूण वर्मा  ने संयुक्त रूप से कहा कि जिला सूचना विभाग को कई माह पूर्व मान्यता प्राप्त पत्रकारों से संबंधित जानकारी लेकर आवेदन पत्र प्राप्त करा कर लखनऊ मुख्यालय भेजे गए थे, लेकिन अभी तक उन्हें न तो आयुष्मान कार्ड उपलब्ध हो पाए हैं और न ही जिला अथवा प्रदेश मुख्यालय से कोई जानकारी दी गई।
सुभाष शर्मा, अनिल वशिष्ठ, विनय अग्रवाल, शेखर पंत, संजय तिवारी, शैलवेंद्र शर्मा, राकेश मोहन गोयल समेत अन्य पत्रकारों ने जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनवाने की मांग की है।

यहां से शेयर करें