मोदी कॉलेज की जीव विज्ञान प्रयोगशाला में गेल इलेक्ट्रो फोरेसिस का प्रयोग

modinagar news  डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज की जीव विज्ञान प्रयोगशाला में जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ नीतू तथा आईएएमआर की बायोटेक विभाग की टीम ने शुक्रवार को डीएनए आइसोलेशन तथा गेल इलेक्ट्रोफॉरेसिस का प्रयोग कराया। ताकि आइसोलेटेड डीएनए का पृथक्करण किया जा सकें।
कॉलेज के 12वीं तथा 11वीं कक्षा के लगभग 200 छात्रों ने प्रयोग के माध्यम से यह सीखा कि डीएनए को कैसे पृथक किया जाता है। पृथक करने की यह क्रिया सभी विद्यार्थियों ने लाइव देखा व सीखा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश चंद्र अग्रवाल तथा जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ नीतू तथा लालमोहन सिंह का डीएनए पृथक्करण मेंविशेष योगदान रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय की जीव विज्ञान प्रयोगशाला जनपद में अपना एक अलग स्थान रखती है। प्रयोगशाला में लगभग 100 छात्र एक साथ प्रयोगात्मक कार्य कर सकते हैं। निकट भविष्य में जीव विज्ञान प्रयोगशाला में एक प्रोजेक्टर और स्मार्ट क्लास की योजना बनाई गई है। स्मार्ट क्लास से छात्र और अधिक लाभांवित होंगे।

यहां से शेयर करें