नारायण सेवा संस्थान का नि:शुल्क नारायण लिंब माप शिविर कल

meerut news  नारायण सेवा संस्थान एवं रोटरी क्लब मेरठ शिवम के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशभर के दिव्यांगों की सेवार्थ विशाल नि:शुल्क नारायण लिंब एवं कैलिपर्स माप शिविर का आयोजन आगामी 22 जून को गढ़ रोड स्थित ला फ्लोरा रिसोर्ट में आयोजित होगा।
गढ़ रोड स्थित सात फेरे रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता में बातचीत करते हुए संस्थान के ट्रस्टी-निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने बताया कि ऐसे लोग जो किसी हादसे या अन्य बीमारी के चलते अपना हाथ-पैर गंवा देने से अंगविहिन हुए हैं, उन्हें दिव्यांगता की तकलीफ से मुक्ति देने के लिए संस्थान निस्वार्थ भाव से प्रतिबद्ध है। पदमश्री अलंकृत संस्थापक कैलाश मानव की प्रेरणा से संस्थान विगत 40 वर्षों से मानवता के क्षेत्र में सेवारत है। उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजनों को मदद पहुंचाने के संकल्प से विशाल नि:शुल्क दिव्यांगता निवारण आॅपरेशन चयन एवं नारायण लिम्ब मैजरमेंट शिविर मेरठ में 22 जून को प्रात: 8 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नारायण सेवा संस्थान का मेरठ में यह पहला फ्री कैम्प होगा। इस दौरान रोटरी क्लब मेरठ शिवम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. प्रतीक जैन, शिविर प्रभारी हरिप्रसाद लड्ढ़ा ने बताया कि शिविर में आने वाले दिव्यांग व परिजनों को नि:शुल्क भोजन, चाय अल्पाहार दिया जाएगा। इस दौरान संस्थान ट्रस्टी-निदेशक देवेंद्र चौबीसा, रोटरी क्लब मेरठ शिवम प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. प्रतीक जैन, शिविर प्रभारी हरिप्रसाद लड्ढ़ा, आश्रम प्रभारी विशाल शर्मा और जनसम्पर्क सहायक बंशीलाल मेघवाल ने शिविर का पोस्टर जारी किया।

meerut news

यहां से शेयर करें