Firozabad/ Shikohabad news : शिकोहाबाद में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक विवाहिता ने फंदे पर लटककर जान दे दी। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को कटर से कटवाकर शव को फंदे से उतारा। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद भेजा गया है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत जसलई रोड निवासी 30 वर्षीय विवाहिता रवीना (30) पत्नी अरविंद निवासी मनोना करहल जिला मैनपुरी हाल निवासी जसलई रोड पर मुल्तान सिह के यहां किराए पर रहती थी। उसने मंगलवार को घर में फंदे पर लटककर जान दे दी। घटना के समय उसका पति बच्चों को कुछ दूरी पर स्थित स्कूल छोड़ने के लिए गया हुआ था। इस दौरान विवाहिता ने खुद को कमरे में बंद करके फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। पति जब बच्चों को स्कूल छोड़कर घर वापस आया तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद वो घबरा गया। इधर पति ने घटना की जानकारी शिकोहाबाद पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गेट को कटर से कटवाकर घर के अंदर प्रवेश किया। विवाहिता का शव फंदे पर लटका हुआ था, जिसे देखकर पति के होश उड़ गए। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया । टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं ।
Firozabad/ Shikohabad news
इधर पति अरविंद ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी ने नहाने के दौरान वीडियो बना लिया था, जिसे वायरल करने की धमकी दी जा रही थी तथा इसके एवज में 5 लाख रुपयों की डिमांड उस व्यक्ति द्वारा की जा रही थी । इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर विवाहिता ने अपना जीवन समाप्त कर लिया । ब्लैकमेलिंग की जब उसे जानकारी हुई तो उसने दो दिन पहले इस घटना की शिकायत शिकोहाबाद पुलिस से भी की थी। अगर समय रहते पुलिस शिकायत को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करती, तो शायद विवाहिता की जान बच जाती।
दो बच्चों को रोता बिलखता हमेशा को छोड़ गई रबीना –
मृतका अपने पीछे बेटा रितिक (9 साल ), बेटी परी (11 साल ) को रोता बिलखता छोड गई। जब महिला ने आत्महत्या की तो दोनों बच्चे स्कूल में थे । बच्चों के आंशू रुकने का नाम नही ले रहे थे । परिजन बच्चों को ढांढस बधाने का प्रयास कर रहे थे । आखिर बच्चों को क्या पता था कि जिस मां से सुबह गुड मॉर्निंग कहकर स्कूल गए थे, वो हमेशा के लिए उनसे दूर जाने वाली है। बच्चों के रोने की आवाज हर किसी को झकझोरने बाली थी ।
Firozabad/ Shikohabad news
पूरे मामले पर एसपी देहात का ये है कहना _
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह का कहना है कि शिकोहाबाद पुलिस को सुबह महिला द्वारा सुसाइड करने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर पूरी जांच पड़ताल की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया । इधर महिला के मायके के लोग भी सूचना कर मौके पर पहुंचे । उनका आरोप है कि पति अरविंद द्वारा महिला रवीना के साथ दुर्व्यवहार किया जाता था तथा रुपयों की मांग की जाती थी, जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसी घटना को अंजाम दिया। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जो भी सत्यता निकलेगी , उसी आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई होगी ।
Firozabad/ Shikohabad news