फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

shikohabad news  : पुलिस ने पूर्व सभासद सनी के साथ मिलकर प्रोफेसर कॉलोनी में फायरिंग करने के मुकदमे में वाँछित अभियुक्त को  गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस को आरोपी के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। 20 मार्च को मोहल्ला प्रोफ़ेसर कॉलोनी में पूर्व सभासद सनी यादव के साथ हिमांशु ने फायरिंग कर सनसनी फैला दी थी। फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूर्व सभासद सहित 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था । पुलिस ने सभासद को जेल भेज दिया। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी । इधर मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने अभियुक्त की घेराबंदी कर दबोच लिया। उसकी तलाशी में 315 बोर का तमंचा, कारतूस व चोरी के 6 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी का नाम हिमांशु पुत्र विजय कुमार निवासी शिवा अस्पताल के सामने एटा रोड थाना शिकोहाबाद बताया है ।
यहां से शेयर करें