नई दिल्ली । दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार एक निजी चैनल के तत्कालीन कमर्शियल हेड अरविंद कुमार सिंह की सीबीआई हिरासत 18 मई तक बढ़ा दी है। स्पेशल जज एमके नागपाल ने ये आदेश दिया। आज अरविंद कुमार सिंह की सीबीआई हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था। पेशी के दौरान सीबीआई ने कहा कि दो दिनों की हिरासत के दौरान आरोपित की कुछ गवाहों के सामने बैठाकर पूछताछ की गई लेकिन जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और आगे पूछताछ की जरूरत है। उसके बाद कोर्ट ने 18 मई तक की सीबीआई हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया। अरविंद कुमार सिंह पर आरोप है कि उसने हवाला चैनल के जरिये साउथ ग्रुप को 17 करोड़ रुपये की हेराफेरी की।
यह भी पढ़े : Noida Police:ऐसा करते थे फर्जीवाड़ा अच्छे अच्छे सुनकर रह जाएंगे दंग
CBI ने 25 अप्रैल को इस मामले में पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आरोपित बनाया है। पूरक चार्जशीट में मनीष सिसोदिया के अलावा जिन लोगों को आरोपित बनाया गया है उनमें बुची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल शामिल हैं। बुची तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव की बेटी के. कविता के सीए रह चुके हैं