Elvish Yadav:एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या होता हैः क्या खुलेगा एल्विश के कारनामों का राज
एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या होता है और कैसे होता है शायद ही आप इसकी कल्पना कर पाए। लेकिन जब से एलविश यादव (Elvish Yadav) की रेव पर्टियों के राज खुलने शुरू हुए हैं उससे जनता के बीच कई राज पहुंच रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सांपों के जहर का कारोबार करने आरोपी राहुल यादव की लाल रंग की डायरी से कई राज खुलना लगभग तय माना जा रहा है। नोएडा पुलिस इस डायरी पर वर्क कर रही है। इससे पता चल जाएगा कि आखिर जहरीले नशे का कारोबार कहां-कहां तक फैला है और कौन-कौन सी हस्तियां है जो इनके संपर्क में रहते थे। बिग बॉस के सीजन 16 में जीतने के बाद एल्विस चर्चाओं में आया। इस वीडियो को आखिरी तक देखिए तो आपको एल्विस के बारे में भी पूरी कहानी पता चल जाएगी।
यह भी पढ़े : Subrata Roy: एक छोटे ऑफिस से शुरूआत करने से लेकर सहारा ग्रुप तक का सफर
वैसे तो एल्विश यादव यूट्यूब पर कॉमेडियन और सांपों के साथ वीडियो बनाने के लिए जाना जाता है। उनका असली नाम सहिल यादव है और उसने अपने यूट्यूब चैनल का नाम ष्एल्विश यादव रखा है। वे हरियाणा से हैं और उन्होंने यूट्यूब पर विभिन्न विषयों पर हिंदी कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया है। यहाँ एल्विश यादव की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी है
एल्विश यादव ने अपना यूट्यूब करियर 2017 में शुरू किया था और उनकी कॉमेडी वीडियोज ने उन्हें बहुत प्रशंसा और पहचान दिलाई है। वीडियो शैलीरू एल्विश यादव की वीडियोज में मुख्यतरू हंसी, कॉमेडी, और सोशल मुद्दों पर मजेदार ट्विस्ट होता है। उन्होंने अपनी यूट्यूब चैनल पर विभिन्न विषयों पर वीडियो बनाए हैं और इसमें कहानी सुनाने का भी एक खास तरीका है। लोकल भाषा यानी हरियाणवी का इस्तेमाल करता हैं