दिल्ली में पढ़ी-लिखी सरकार कर रही सबका विकास:CM Kejriwal
1 min read

दिल्ली में पढ़ी-लिखी सरकार कर रही सबका विकास:CM Kejriwal

CM Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विधानसभा में अपनी सरकार के कार्यों की गिनती कराते हुए केन्द्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल एक पढ़ी लिखी सरकार की तरह काम कर रही है जबकि केन्द्र सरकार अनपढ़ सरकार है। हमारी सरकार सबके विकास, जीरो करप्शन, महंगाई से निजात, फ्री बिजली, फ्री पानी और सबके लिए स्वास्थ्य के मॉडल पर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि पहले दिल्ली सीडब्ल्यूजी घोटाले के लिए जानी जाती थी, लेकिन आज स्कूलों के लिए जानी जाती है। इन लोगों ने हजारों करोड़ खर्च कर दिए घोटाले साबित करने के लिए, लेकिन जनता मान नहीं रही, जो काम 65 साल में हुए उससे डबल काम हमने आठ साल में कर दिए।

यह भी पढ़े:Delhi Excise Scam:हाईकोर्ट ने सभी पक्षो से मांगी दलील

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य का काम तो सबको पता है, तो आज वह उन पर बात नहीं करेंगे। दिल्ली में सब फ्री है उसके बावजूद बजट मुनाफे में है। हम सरकार में आए तो बहुत प्रोजेक्ट लंबित थे। 1998 से 2015 तक 193 किमी. मेट्रो बनी और 2015 से 23 तक 390 किमी. मेट्रो बनी। केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली चुनिंदा शहरों में है, जहां महिलाओं का सफर बसों में मुफ्त है, तीन साल में 100 करोड़ से ज्यादा बार महिलाओं ने मुफ्त में यात्रा की है। आज दिल्ली देश का ईवी कैपिटल है।

CM Kejriwal: ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट देने के लिए यह सबसे बेहतर बजट है। इसके लिए करीब 21 हजार करोड़ का बजट है। पीडब्ल्यूडी की सड़कों के ब्यूटीफिकेशन के लिए काम किया जाएगा, मैकेनिकल स्वीपिंग होगी। एक साल में कोई गड्ढा नहीं दिखेगा। हमने 28 फ्लाईओवर बना दिए, 29 और बनाने जा रहे हैं। तीन डबल डेकर फ्लाईओवर बन रहे हैं। 2025 तक 10 हजार से ज्यादा बसें होंगी इनमें से 80 फीसदी इलेक्ट्रिक होंगी, 57 डिपो को इलेक्ट्रिक बनाया जा रहा है, लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए मोहल्ला बसें चलाई जा रही हैं। इस साल 1317 कच्ची कॉलोनियों ने सीवर कनेक्शन डालेंगे।

यहां से शेयर करें