अवैध शराब के अभियान चलाकर वाहन चालकों को किया जागरूक
1 min read

अवैध शराब के अभियान चलाकर वाहन चालकों को किया जागरूक

Noida news:  जनपद गौतमबुद्ध नगर को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने और लोगों को जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान तेज कर दिया है। अभियान के तहत रविवार को एक तरफ जिले में जहां दिल्ली व हरियाणा से आने वाले वाहनों को रोक कर तलाशी ली जा रही है। साथ ही उन्हें अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। बाहरी राज्यों की शराब भले ही सस्ती हो, मगर पकड़ने जाने पर सीधा हवालात पहुंचा सकती है। इसके अलावा आबकारी विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस के शराब पार्टी करने वाले संचालकों को भी चेतावनी दी जा रही है। जिससे संचालक अपने होटल, रेस्टोरेंट, बार व फार्म हाउस में बिना लाइसेंस के शराब पार्टी न करें।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद में अवैध शराब के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार रात और रविवार को अवैध शराब के खिलाफ आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय, रवि जायसवाल की टीम द्वारा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, सिरसा टोल, हरियाणा सेक्टर-135 फार्म हाउस और चेक प्वाइंट पर चेकिंग पर वाहनों को रोक कर चेक किया गया। साथ ही उन्हें अवैध शराब के खिलाफ जागरुक भी किया गया। जिससे बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोका जा सकें।

यहां से शेयर करें