पांच लाख रिश्वत मांगी, नहीं मिले तो पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप
1 min read

पांच लाख रिश्वत मांगी, नहीं मिले तो पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप

गौतम बुद्ध नगर पुलिस लगातार एक के बाद एक मामले में घिरती नजर आ रही है। होटल संचालक के बेटे के अपहरण के बाद हत्या के मामले को अभी बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ एक बार फिर पुलिस पर कलंक लगना शुरू हो गया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट चिपियाना बुजुर्ग चोकी में पूछ्ताछ के लिए लाए गए युवक की मौत हो गई। हालांकि उसके भाई ने पुलिस पर हत्या के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मेरे भाई को फांसी देकर मारा गया है। आरोप गया कि रिश्वत में पांच लाख न देने पर हत्या की गई है। इतना ही नहीं मृतक के भाई का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रो रोकर कह रहा है कि कल रात में पुलिस उसके भाई को उठाकर लाई थी। जिसके बाद उसने पुलिस को पचास हजार दिए और उसके बाद 1000 रुपये शराब के लिए भी दिए। साढे चार लाख आज सुबह देने थे लेकिन पुलिस ने मेरे भाई की हत्या कर दी।

यह भी पढ़े : Dengue:डेंगू में तेजी से बढाएं प्लेटलेट्स, खाएं ये 7 चीजें, जल्द दिखेगा असर

 

क्या कहती है डीसीपी सुनीति
डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने कहा है कि जो मृतक है इनकी पहचान योगेश कुमार पुत्र तेजवीरसिंह के रूप में हुई है। वे मूल रूप से है अलीगढ़ के रहने वाले हैं। चिपियाना में डोनल पार्टीज वर्कशॉप है जहां योगेश काम करते थे। ये एक बेकरी की दुकान है। उन्होंने कहा कि अभी तक जांच के क्रम में हमको पता चला है की एक इनकी सहकर्मी द्वारा भी इन पर कुछ एलिगेशन लगाया गया था और उस जांच में इनको चौकी बुलाया गया था और आज सुबह 10रू00 बजे के आसपास इन्होंने यहाँ जो साइड में बेरक के अंदर सूइसाइड कर ली। तत्काल जो पास का हॉस्पिटल है उधर शिफ्ट कराया गया था लेकिन उनकी दुखद मृत्यु हो गई है। अभी बहुत इनिशियल स्टेज है बहुत कुछ नही कहा जा सकता। गंभीर घटना है तो कुछ गाइडलाइन्स है जिसका हमने पालन करना होता है। उस प्रोसीज़र को एक बार पूरा करवा रहे है। फील्ड यूनिट वगैरह और आला अधिकारी सभी मौके पर है। इस क्रम में जो एनएचआरसी की गाइडलाइन्स है उसके तहत हम लोग कार्रवाई कर रहे हैं।

 

यहां से शेयर करें